Skip to main content

क्लिक से WhatsApp पर ले जाने वाले विज्ञापन बनाना

  • By Meta Blueprint
  • Published: Jul 14, 2022
  • Duration 5m
  • Difficulty Beginner
  • Rating
    Average rating: 5.0 1 review

जानें कि आप अपने WhatsApp Business ऐप, Facebook पेज और Instagram बिज़नेस अकाउंट से क्लिक से WhatsApp पर ले जाने वाले विज्ञापन कैसे बना सकते हैं.

इस पाठ में आपको सिखाया जाएगा:

  • क्लिक से WhatsApp पर ले जाने वाले विज्ञापन बनाने के जाने-माने तरीके जानना.

  • WhatsApp Business ऐप, Facebook और Instagram से क्लिक से WhatsApp पर ले जाने वाले विज्ञापन बनाना. 

क्लिक से WhatsApp पर ले जाने वाले विज्ञापनों का उपयोग करने के जाने-माने तरीके

शुरुआत यहाँ से होती है कि राकेश ने WhatsApp Business ऐप डाउनलोड किया और Little Lemon की बिज़नेस प्रोफ़ाइल बनाई. WhatsApp पर Little Lemon अकाउंट को एक्सेस करते समय कस्टमर सबसे पहले उसकी बिज़नेस प्रोफ़ाइल को ही देखते हैं, इसलिए उन्होंने इस सेक्शन को ध्यान से पूरा किया. बिज़नेस प्रोफ़ाइल पूरी करके राकेश नए कस्टमर्स के बीच भरोसा बढ़ा सकते हैं और ऑनलाइन अपने बिज़नेस की विश्वसनीयता बढ़ा सकते हैं.*


क्लिक से WhatsApp पर ले जाने वाले विज्ञापन बनाने से पहले राकेश विचार करते हैं कि सबसे अच्छे परिणाम पाने के लिए उन्हें क्या करना होगा. वे सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वे संभावित कस्टमर्स तक सही मैसेज भेजें और अपने बिज़नेस से इंटरैक्ट करने वाले कस्टमर्स को अच्छा अनुभव देना चाहते हैं. 


*डिस्क्लेमर: Little Lemon एक काल्पनिक बिज़नेस है, जिसे Meta क्रिएटिव शॉप ने डिज़ाइन किया है. अगर इस बिज़नेस का कंटेंट किसी असल बिज़नेस के कंटेंट से मिलता-जुलता है, तो यह बस संयोग ही होगा.

अधिक जानकारी के लिए तीर वाले बटनों पर क्लिक करें.

क्लिक से WhatsApp पर ले जाने वाला विज्ञापन बनाना

सुझाए गए कुछ जाने-माने तरीकों को समझकर अब राकेश क्लिक से WhatsApp पर ले जाने वाले विज्ञापन बनाना शुरू करने के लिए तैयार हैं. वे जानते हैं कि विज्ञापन कई जगहों से बनाए जा सकते हैं, जैसे कि Little Lemon के WhatsApp Business अकाउंट, Facebook पेज और Instagram बिज़नेस अकाउंट से.

यह करने से पहले

  • आपका एक WhatsApp Business अकाउंट होना चाहिए, जिससे आप क्लिक से WhatsApp पर ले जाने वाले विज्ञापन बना सकें. इसके लिए निजी WhatsApp अकाउंट पर्याप्त नहीं होगा.

  • आपको अपने WhatsApp Business अकाउंट को अपने Facebook पेज और/या Instagram बिज़नेस अकाउंट से लिंक करना होगा.

आइए देखें कि आप WhatsApp Business ऐप, Facebook पेज और Instagram बिज़नेस अकाउंट से क्लिक से WhatsApp पर ले जाने वाले विज्ञापन कैसे बना सकते हैं.

WhatsApp Business ऐप से विज्ञापन बनाना

  1. सेटिंग टैब पर टैप करके बिज़नेस टूल पर टैप करें.
  2. Facebook पर विज्ञापन दें पर टैप करें.

  3. अपने विज्ञापन के लिए कोई फ़ोटो चुनें, यह फ़ोटो आपके कैटलॉग के किसी प्रोडक्ट की हो सकती है या आपके डिवाइस पर सेव कोई फ़ोटो हो सकती है या किसी वीडियो का स्क्रीनशॉट हो सकता है, इसके बाद Facebook पर जाएँ पर टैप करें.

  4. कैटलॉग का कोई आइटम चुनें और फिर Facebook पर जाएँ पर टैप करें. 

  5. WhatsApp को अपने Facebook पेज से कनेक्ट करें (या अगर आपका पेज नहीं है, तो पहले पेज बनाएँ.)
  6. अपना Facebook पेज चुनें और WhatsApp को कनेक्ट करें पर टैप करें.
  7. विज्ञापन बनाने के लिए आगे बढ़ें पर टैप करें.

  8. अपने विज्ञापन के टेक्स्ट, बजट, विज्ञापन कैटेगरी और टार्गेटिंग की जानकारी में ज़रूरी बदलाव करें.

  9. अभी प्रमोट करें पर टैप करें.

Facebook और Instagram से क्लिक से WhatsApp पर ले जाने वाले विज्ञापन बनाने के बारे में जानने के लिए इन्हें खोलें.

क्लिक से WhatsApp पर ले जाने वाले विज्ञापनों की मदद से कस्टमर्स को पर्सनलाइज़ किया हुआ अनुभव देना

राकेश क्लिक से WhatsApp पर ले जाने वाला विज्ञापन लॉन्च करने के लिए तैयार हैं, ताकि वे संभावित कस्टमर्स तक पहुँच सकें और उनसे पर्सनल चैट के ज़रिए जुड़ सकें. वे प्रीती के संपर्क में हैं, जिन्हें विज्ञापन के ज़रिए उनकी कैटरिंग सर्विस के बारे में पता चला और जिन्हें लगता है कि Little Lemon की फ़ैमिली स्टाइल की कुकिंग उनके बेटे के आने वाले जन्मदिन की पार्टी के लिए सही रहेगी. जब प्रीती उनके विज्ञापन पर क्लिक करती हैं, तो उन्हें राकेश के साथ चैट शुरू करने के लिए WhatsApp पर ले जाया जाता है. चैट में राकेश प्रीति के सवालों के जवाब देते हैं और अपने कैटरिंग विकल्पों के बारे में बताते हैं. 


वे ईवेंट की तारीखों और समय के लिए उचित व्यवस्थाएँ भी बना सकते हैं और जब कस्टमर खरीदारी करने के लिए तैयार हों, तब उन्हें चेकआउट करने के विकल्प भी भेज सकते हैं. कस्टमर्स के लिए काम कर चुकने के बाद राकेश चैट जारी रख सकते हैं और उन्हें प्रमोशन या यूनिक ब्रांड कैंपेन की जानकारी भेजकर उनकी लॉयल्टी बढ़ा सकते हैं. 


क्लिक से WhatsApp पर ले जाने वाले विज्ञापन Facebook और Instagram पर नए कस्टमर्स तक पहुँचने में आपके बिज़नेस की मदद कर सकते हैं और नई लीड जेनरेट करने, बिक्री करने और लॉयल्टी बढ़ाने के लिए उनके साथ चैट शुरू कर सकते हैं.

नॉलेज चेक

क्लिक से WhatsApp पर ले जाने वाले विज्ञापनों का उपयोग करते समय किन जाने-माने तरीकों का सुझाव दिया जाता है?

सबसे सही जवाब चुनें.

मुख्य बातें

प्रासंगिक ऑडियंस तक पहुँचने के लिए क्लिक से WhatsApp पर ले जाने वाले विज्ञापनों का उपयोग करें.




स्पष्ट विज्ञापनों के ज़रिए कस्टमर्स को बता दें कि आप उनसे कैसे इंटरैक्ट करेंगे.




अपने विज्ञापन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए Facebook और Instagram पर उपलब्ध ऑटोमेटिक प्लेसमेंट का लाभ लें.

अन्य रिसोर्स